LATEST QUESTON PAPER FOR CLASS 10TH AND 12TH

2nd वर्ल्ड वॉर 01-SEP-1939 to August 1945 तक चला

हिटलर 1933 जर्मन का शाशक बना

इस युद्ध का मुख्य कारण हिटलर था कियोकि जर्मनी प्रथम विश्व युद्ध में हर गया था और हिटलर ने प्रथम विश्व युद्ध की लड़ाई लड़ी थी परन्तु उस युद्ध में वह बच गया था प्रथम विश्व युद्ध के दौरान उसके देश जर्मनी को (1919 treaty of Versailles ) में संधि कर कई हिसो में बटकर कब्ज़ा कर लिया गया था जब हिटलर 1933 में जर्मन का शाशक बनता है तो अपने देश के कब्जाए गए हिसो को वापस पाना था इसी लिए उसने आते ही लड़ना शुरू किया जिसे आज हम 2 वर्ल्ड वॉर के नाम से जानते है

इस युद्ध में शामिल देश

जर्मनी बदला और अपने देश के हुए टुकड़े को वापस पाना चाहता था

जापान एशिया पर कब्ज़ा करना चाहता था

इटली यूरोप पर कब्ज़ा करना चाहता

इस युद्ध की नीव पहले ही रख दी जा चुकी थी 1937 में जापान ने चाइना पर कब्ज़ा पाने के लिए हमला कर दिया था परन्तु इस युद्ध में चाइना ने जापान को हरा दिया

1 Sep 1939

जर्मनी ने पहला हमला पोलैंड पर किया और पोलैंड की मदद न तो फ्रांस की न तो UK ने की और पोलैंड हर गया और यह युद्ध तक़रीबन 1 माह चला था

6 माह

के बाद जर्मनी ने U.K और फ्रांस पर हमला कर दिया जसमे फ़्रांस हर गया और और इसमें जर्मनी U K को हरा नहीं पाया

22 जून 1941 को जर्मनी ने सोवियत संघ पर एक बड़ा हमला किया

फिर जर्मनी ने रूस पर हमला कर दिया और रूस से लड़ना उल्टा साबित हुआ उल्टा रूस ने जर्मनी की बुरी हालत कर दी इसलिए जर्मनी को वहां से पीछे हटना पड़ा।

जापान ने अमेरिक के शहर पर्ल हार्बर पर 7 दिसंबर 1941 पर हमला कर दिया

11 दिसंबर, 1941 फिर जर्मनी ने अमेरिका पर हमला कर दिया

उसी बिच जर्मनी ने जापान के सपोर्ट में अमेरिका पर हमला कर दिया

इटली के शाशक ने रोमन साम्राज्य को बढ़ाना की लालस बढ़ गई उसने यूरोप पर हमला कर दिया

और जापान Asia में कब्ज़ा पाने के लिए कोशिश कर रहा था

जर्मनी ने 9 अप्रैल 1940 में डेनमार्क/नॉर्वे /नीदरलैंड /बेल्जियम /लक्सेम्बर पर कब्ज़ा पा लिया

दूसरी तरफ जापान ने एशिया में कब्ज़ा पाने के लिए लगातार लड़ रहा था उसने चाइना से कई हिसो पर कब्ज़ा कर लिया था

और दूसरी तरफ जापान ने अमरीका के कुछ हिसो पर हमला कर दिया फिर अमेरिका के वार्निग देने के बावजूद वह नहीं समझे फिर अमेरिका ने

6 अगस्त 1945 के दिन हिओशिमा पर एटम बम से हमला किया परन्तु जापान फिर भी नहीं माना और लड़ने लगा फिर अमेरिका ने 9 अगस्त 1945 को

नागासाखी में दूसरा बोम्ब गेरा

फिर जापान ने एशिया पर कब्ज़ा पाने की जिद छोड़ दी और हार गया

और उस समय ब्रिटैन की हालत ख़राब थी जिस कारण वह भारत पर अपना राज नहीं कर पाए और इस युद्ध के कुछ साल बाद भारत आजाद हो गया

परन्तु 18 अगस्त 1945 को खबर आती है कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस लापता हो गए है

यहाँ से हमें पता चलता है कि काफी हद तक 2 वर्ल्ड वॉर का हमारी आजादी में योग दान था

जिसके कारण भारत आजाद हुआ

U.K, रूस , अमेरिका में मिलकर यूरोप में अपने सैनिक भेजे और जर्मनी से

उन सभी देशो को आजाद कराया और जर्मनी पर हमला कर दिया

और इटली के शाशक मेसोलनि को पकड़ लिया

फिर जैसे ही सोवियत सेना बर्लिन के मध्य में दाखिल हुई, हिटलर ने 30 अप्रैल, 1945

को अपने भूमिगत बंकर में आत्महत्या कर ली।

और इस तरह यूरोप में 2nd वर्ल्ड वॉर समाप्त हुई

Alliance Power countries

UK

FRANCE

USA

POLAND

USSR

CHINA

GREECE

Axis Power countries

GERMANY (Nazi)

Italy

Japan

World war 2 about in Hindi